Stock Market Update: सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 16500 के नीचे बंद

Stock Market Update: Nifty शुक्रवार को 0.71 फीसद या 118.35 अंक की गिरावट के साथ 16,450.50 पर बंद हुआ. यह 16,382.50 अंक पर खुला था.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 20, 2021, 05:14 IST


भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 0.54 फीसद या 300.17 अंक की गिरावट के साथ 55,329.32 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 55,159.13 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 55,543.16 अंक तक और न्यूनतम 55,013.98 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक बढ़त एचयूएल, एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील, एसबीआई, डा रेड्डी, कोटक बैंक और सनफार्मा में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुक्रवार को 0.71 फीसद या 118.35 अंक की गिरावट के साथ 16,450.50 पर बंद हुआ. यह 16,382.50 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,509.55 अंक तक और न्यूनतम 16,376.05 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 42 शेयर लाल निशान पर थे.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त एचयूएल, ब्रिटानिया, एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, यूपीएल और टाटा मोटर्स में दर्ज हुई.

Published - August 20, 2021, 05:14 IST