Stock Market Update: प्रॉफिट बुकिंग के चलते गिरकर बंद हुए बाजार

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, डा रेड्डी, टाइटन और लार्सन एंड टूब्रो में दर्ज हुई.


भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.37 फीसद या 214.18 अंक की गिरावट के साथ 57,338.21 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 57,763.53 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 57,918.71 अंक तक और न्यूनतम 57,263.90 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, डा रेड्डी, टाइटन और लार्सन एंड टूब्रो में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और टीसीएस में दर्ज हुई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.33 फीसद या 55.95 अंक की गिरावट के साथ 17,076.25 पर बंद हुआ. यह 17,185.60 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,225.75 अंक तक और न्यूनतम 17,055.05 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला, टाटा स्टील, हिंडाल्को और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई.

Published - September 1, 2021, 06:05 IST