घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले. S&P BSE सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 58,600 के स्तर से ऊपर खुला. निफ्टी 50 ने 17,450 का स्तर फिर से हासिल किया. बैंक निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की, मगर थोड़ी देर में लाल निशान में पहुंच गया. मौजूदा बाजार में निवेशकों को कैसे ट्रेड करना चाहिए, इसपर आनंद राठी के ओशो कृष्ण ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘मौजूदा मार्केट में और अस्थिरता देखने को मिल सकती है. देश का वॉलेटिलिटी इंडेक्स (VIX) भी मौजूदा 17 लेवल से बढ़कर 19 तक पहुंच सकता है. इस बीच निवेशकों को स्टॉक आधारित इन्वेस्टमेंट पर जोर देना चाहिए. शेयरों में होती गिरावट को खरीदारी के मौके की तरह देखना चाहिए. बाजार में बुल ट्रेंड बना हुआ है.’
उनका यह भी मानना है कि US फेड की तरफ से टेपर पर प्रतिक्रिया आने से पहले वैश्विक बाजारों में मची उथल-पुथल के बावजूद इंडियन मार्केट मजबूत दिख रहा है.
BirlaSoft | खरीदें | टार्गेट : 442 | स्टॉप लॉस : 390
Tata Motors DVR | खरीदें | टार्गेट : 160 | स्टॉप लॉस : 137
Havells | बेचें | टार्गेट : 1300 | स्टॉप लॉस : 1480