शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार 0.85% से ज्यादा चढ़ गए. सेंसेक्स 496.05 अंक या 0.90 फीसदी उछलकर 55,340.03 अंक पर पहुंच गया. दूसरी ओर, निफ्टी 139 अंक या 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 16,503 अंक पर कारोबार कर रहा था. कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च की लिखिता चेपा ने मनी9 से मार्केट के रुझान को लेकर बातचीत की.
उन्होंने कहा, “इन्वेस्टर्स लंबे वक्त से इन स्तरों का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, अब उन्हें प्रॉफिट बुकिंग के बारे में सोचना चाहिए. लंबे वक्त में, मुझे निफ्टी 17,200 के लेवल पर पहुंचता दिख रहा है.”
व्यापक बाजार की वैल्यूएशन के बारे में उन्होंने कहा कि ये काफी ऊपर पहुंच गई है और इसके चलते बाजार में बिकवाली दिखाई दी है. वे कहती हैं कि निवेशकों को टॉप क्वालिटी निफ्टी50 स्टॉक्स में पैसा लगाने पर सोचना चाहिए.
स्टॉक सिफारिश
आरती इंडस्ट्रीज | बाय | टारगेटः 1100 | अवधिः 12 महीने
HDFC लाइफ | बाय | टारगेटः 775 | अवधिः 15 महीने