शेयर बाजार की मजबूती का निवेशकों को उठाना चाहिए फायदा: शिवांगी सारदा, MOFSL

Stock Market Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार से क्या उम्मीद लगाई जा सकती हैं, इसपर MOFSL की शिवांगी सारदा ने Money9 से बातचीत की

  • Team Money9
  • Updated Date - October 18, 2021, 12:31 IST


घरेलू शेयर बाजार (stock market) इस सप्ताह वैश्विक बाजारों की नर्मी के बावजूद मजबूत बने रहे. BSE और NSE के सूचकांकों ने अपने ऑल टाइम हाई स्तरों को छुआ. सेंसेक्स 61,300 और निफ्टी 18,300 के स्तर से ऊपर दिखे.

अच्छे मैक्रो डेटा और तिमाही नतीजों के दम पर बाजार को बढ़त दर्ज करने में मदद मिले. अगले हफ्ते शेयर बाजार (share market next week) से क्या उम्मीद लगाई जा सकती हैं, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) की शिवांगी सारदा ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘घरेलू शेयर बाजार के अगले हफ्ते भी बुलिश रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. निवेशकों को इस बढ़त का फायदा उठाना चाहिए. निफ्टी 18,500 तक पहुंचने की तैयारी में दिख रहा है. सितंबर तिमाही के अच्छे नतीजे आने से निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है.’

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

ICICI Bank | खरीदें | स्टॉप लॉस : 707 | लक्ष्य : 765

Havells | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1436 | लक्ष्य : 1550

Published - October 16, 2021, 01:35 IST