सेंसेक्स 69 अंक चढ़ा, निफ्टी रिकॉर्ड 17,380 के स्‍तर पर हुआ बंद

Stock market: सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज-ऑटो, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टूब्रो में दर्ज हुई.



Stock market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए. शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली, लेकिन बाजार बंद होते-होते बाजार ने अपनी काफी बढ़त खो दी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 0.12 फीसदी या 69.33 अंक की बढ़त के साथ 58,247.09 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 58,482.62 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 58,482.62 अंक तक और न्यूनतम 58,214.29 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज-ऑटो, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टूब्रो में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, एचडीएफसी और टाटा स्टील में दर्ज हुई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 0.14 फीसद या 24.70 अंक की बढ़त के साथ 17,380 पर बंद हुआ. यह 17,420.35 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,438.55 अंक तक और न्यूनतम 17,367.05 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान पर, 17 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा.

Published - September 14, 2021, 05:45 IST