रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए बाजार, इन शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में दर्ज हुई.


मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गए. ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती के ट्रेंड के बीच बैंक और मेटल स्टॉक्स में तेजी के चलते बाजारों में ये तेजी देखी गई है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 0.73% या 403.19 अंक की बढ़त के साथ 55,958.98 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त लेकर 55,647.11 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 56,023.22 अंक तक और न्यूनतम 55,536.84 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, इंफोसिस और एचसीएल टेक में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 0.78% या 128.15 अंक की बढ़त के साथ 16,624.60 पर बंद हुआ. यह 16,561.40 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,647.10 अंक तक और न्यूनतम 16,495.30 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया, एशियन पेंट, एचडीएफसी और इंफोसिस में दर्ज हुई.

 

Published - August 24, 2021, 05:28 IST