रुकने का नाम नहीं ले रहा बाजार, सेंसेक्स पहली दफा 55000 के पार

Stock Market News: BSE सेंसेक्स पहली दफा 55,000 के पार चला गया और निफ्टी 50 16,430 के लेवल पर पहुंच गया.


घरेलू इक्विटी मार्केट बेंचमार्क BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को रिकॉर्ड हाई पर चले गए. BSE सेंसेक्स पहली दफा 55,000 के पार चला गया और निफ्टी 50 16,430 के लेवल पर पहुंच गया. आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने मनी9 के साथ बातचीत में निवेशकों के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की.

उन्होंने कहा, “मार्केट्स में उत्साह बना हुआ है. जिस तरह से निफ्टी ने 16,400 का लेवल पार किया है वह शानदार है, लेकिन ट्रेडर्स के लिए ये दौर मुश्किल रहा है. बड़े तौर पर बाजार में गिरावट भी आई है. मौजूदा मार्केट्स में आपको बेहद स्टॉक आधारित होना चाहिए. हमने पहले भी कहा है कि 16,400 के पार मार्केट्स में करेक्शन हो सकता है. हालांकि, इंडेक्स लेवल पर ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन कई स्टॉक्स में गिरावट दिखाई दी है.”

उनका ये भी मानना है कि स्टॉक्स में कम दाम पर खरीदारी एक रणनीति के तौर पर दिखाई दे सकती है.

स्टॉक सिफारिश

LIC हाउसिंग फाइनेंस | बाय | टारगेटः 445 | स्टॉप लॉसः 375

जी एंटरटेनमेंट | बाय | टारगेटः 200 | स्टॉप लॉसः 175

RIL | बाय | टारगेटः 2300 | स्टॉप लॉसः 2000

 

Published - August 13, 2021, 12:02 IST