Stock Market News Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मामूली बढ़त के साथ खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 42 अंक की बढ़त लेकर 55,479.74 पर खुला. सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर यह 0.07 फीसद या 38.72 अंक की गिरावट के साथ 55,398.27 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एक्सिस बैंक और नेस्ले इंडिया में देखने को मिली. वहीं, बजाज-ऑटो, पावरग्रिड, मारुति, एशियन पेंट और टाइटन में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने मनी9 से बात की और मौजूदा माहौल में निवेशकों की रणनीति को लेकर सलाह दी.
उन्होंने कहा, “मार्केट का स्ट्रक्चर बुलिश है, निफ्टी 16,800 पर जाता दिख रहा है और मार्केट के नीचे जाने की सीमित आशंका है. निफ्टी बैंक अब निफ्टी को ऊंचे लेवल्स पर ले जा सकता है.”
क्या इस वक्त निवेशकों को लार्ज कैप पर स्विच करना चाहिए, इस पर वे कहते हैं कि बाजार में अगली रैली क्वालिटी स्टॉक्स लाएंगे. RIL, फअइण, HDFC बैंक, HUL जैसे दिग्गज शेयरों में अभी तक तेजी नहीं आई है, ऐसे में निवेशकों को इन स्टॉक्स में पैसा लगाने पर सोचना चाहिए.
वे कहते हैं, “डिफेंसिव, IT, फार्मा और FMCG जैसे सेक्टर फिलहाल फोकस में हैं.”
स्टॉक सिफारिशः
SBI | बाय | टारगेटः 445 | स्टॉप लॉसः 420
BPCL | बाय | टारगेटः 475 | स्टॉप लॉसः 446
UPL | बाय | टारगेटः 810 | स्टॉप लॉसः 765