सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को कमजोर नजर आए. दोपहर में फाइनेंशियल और IT स्टॉक्स के फिसलने से दोनों सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी रियलटी के करीब चार प्रतिशत लुढ़कने की वजह से बीते सप्ताह 21 प्रतिशत से अधिक उछलने वाले रियल एस्टेट स्टॉक्स ने भी तेज गिरावट दर्ज की.
दोपहर के ट्रेड में ब्रॉडर मार्केट भी कमजोर नजर आए. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.7 प्रतिशत फिसले. ऐसे मार्केट से आगे क्या उम्मीद की जा सकती है, इसपर मोतीलाल ओसवाल के VP- ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन, राहुल शाह ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘निफ्टी में हुई बढ़त के लिहाज से यह महीने बीती तीन-चार सीरीज में से सबसे अच्छा रहा है. अब इसके बाद हल्के-फुल्के करेक्शन की उम्मीद की जा रही है. आज की कमजोरी को एक्सपाइरी से पहले की गिरावट की देखना चाहिए, न कि बड़े करेक्शन के संकेतों की तरह.’
उनका मानना है कि स्टॉक मार्केट का आउटपरफॉर्म करना बरकरार रहेगा. निवेशकों को मौजूदा अस्थिरता को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
SBI | खरीदें | लक्ष्य : 550 | अवधि : 6 महीने
Max Financial Services | खरीदें | लक्ष्य : 1250 | अवधि : 6 महीने