घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. HDFC बैंक, HDFC, ICICI बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों के फिसलने से ऐसा हुआ. दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच बने रहने के बाद BSE का सेंसेक्स 77.94 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,927.33 पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी 15.35 अंक या 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,546.65 पर रहा.
मोर्गेज लेंडर HDFC एक पर्सेंट टूटकर बंद होने के साथ सेंसेक्स पर सबसे खराब प्रदर्शन वाला स्टॉक रहा. नेस्ले इंडिया, ICICI बैंक, कोटक बैंक और HDFC बैंक भी टॉप लूजर रहे. वहीं, टेक महिंद्रा, M&M, HCL टेक और बजाज ऑटो टॉप गेनर रहे.
NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी मीडिया 15 प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप सेक्टोरल गेनर रहा. इसमें जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की सोनी पिक्चर्स से हुई मर्जर डील के कारण ZEEL में आई 30 फीसदी रैली ने अहम भूमिका निभाई.
ऑटो, IT, मेटल और रियलटी स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली. उधर, बैंक, फाइनेंशियल और FMCG स्टॉक पर दबाव बना रहा.
एशिया में शंघाई स्टॉक एक्सचेंज हरे निशान में बंद हुआ. तोक्यो का शेयर बाजार लाल निशान में रहा. हांगकांग और सियोल के मार्केट छुट्टियों के कारण बंद थे.