नए हाई पर बंद हुए शेयर बाजार, ये स्टॉक्स रहे सबसे बड़े गेनर और लूजर

Market Closing: सेंसेक्स 958.03 अंक की बढ़त के साथ 59,885.36 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने 276.30 अंक चढ़कर 17,822.95 का नया हाई हासिल किया


घरेलू शेयर बाजार (share market) गुरुवार को नए क्लोजिंग हाई (new closing high) पर रहे. वैश्विक बाजारों के पॉजिटिव ट्रेंड के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC बैंक, HDFC और ICICI बैंक जैसे दमदार स्टॉक्स में हुई बढ़त के कारण ऐसा हुआ.

सेंसेक्स 958.03 अंक या 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,885.36 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने 276.30 अंक या 1.57 फीसदी चढ़कर 17,822.95 का नया हाई हासिल किया.

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) चार प्रतिशत की मजबूती के साथ सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा. इसके बाद L&T, HDFC, एक्सिस बैंक, SBI, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. वहीं, डॉ. रेड्डीज, ITC, नेस्ले, HUL और भारती एयरटेल में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स के 30 में से 25 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. उधर, NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे. निफ्टी रियलटी आठ फीसदी की बढ़त के साथ सबसे बड़ा सेक्टोरल गेनर रहा. बैंक और फाइनेंशियल्स में अच्छा रिबाउंड देखने को मिला.

निफ्टी बैंक, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी IT और निफ्टी मेटल में एक फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं, निफ्टी मीडिया में 1.7 पर्सेंट गिरावट हुई.

एशिया में शंघाई और हांगकांग के स्टॉक एक्सचेंज हरे निशान में बंद हुए. सियोल का शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ.

Published - September 23, 2021, 06:24 IST