मार्केट के रिकॉर्ड स्तर पर दिख सकती है प्रॉफिट बुकिंग: अर्पित बेरीवाल, MOFSL

रिकॉर्ड हाई स्टॉक मार्केट से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अर्पित बेरीवाल ने Money9 से बातचीत की


शेयर बाजार (stock market) में शुरुआती ट्रेड के दौरान दिखी बढ़त में दोपहर तक कुछ कमी देखने को मिली. S&P BSE सेंसेक्स ने शुक्रवार सुबह 60 हजार का आंकड़ा पहली बार पार किया. वह उस वक्त 60,333 के रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी 17,900 के पार जाकर 17,947 की नई ऊंचाई पर दिखा.

स्टॉक मार्केट से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के अर्पित बेरीवाल ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘इस सप्ताह 17,300 से 17,700 तक की बड़ी वृद्धि देखने को मिला. केवल तीन दिन में करीब 600 अंक दर्ज किए गए. मार्केट में हर तरफ से पॉजिटिव माहौल बना हुआ है. इसमें बड़े शेयरों वाले सेक्टरों का मुख्य रूप से योगदान रहा. IT सबसे बड़ा आउटपरफॉर्मर रहा. बाजार के इस स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है.’

उनका यह भी कहना है कि निफ्टी अगर 17,850 पर ट्रेड करता दिख रहा है तो इसका मतलब हुआ कि NSE के सूचकांक के लिहाज से मार्केट का सेटअप काफी अच्छा है. यह 17,700 के सपोर्ट लेवल तक आ सकता है और 18,000 पर इसमें रेजिस्टेंस बन सकता है.

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Reliance Industries | खरीदें | लक्ष्य : 2620 | स्टॉप लॉस : 2420

Mahindra & Mahindra | खरीदें | लक्ष्य : 820 | स्टॉप लॉस : 735

Published - September 24, 2021, 04:33 IST