शेयर बाजार में दिवाली सा माहौल, मगर अब मुनाफा निकालना शुरू कर दें: संजीव भसीन

Sensex At 60,000: बाजार से अब क्या हैं उम्मीदें, इसपर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट और IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन ने Money9 से बातचीत की

  • Team Money9
  • Updated Date - September 24, 2021, 12:35 IST


भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स पहली बार 60 हजार का स्तर छूकर 60,333 के हाई पर पहुंच गया. निफ्टी शुरुआती ट्रेड में 17,875.50 से 17,947 के बीच दिखा.

बाजार से अब क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट और IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन ने Money9 से बातचीत की.

उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने मार्केट में निवेश कर रखा था, उन सभी को बहुत बधाई. 60 हजार का आंकड़ा छूना आसान नहीं है. हालांकि, इस रैली के चलते भटकने की जरूरत नहीं है. ट्रेडर्स को प्रॉफिट बुक करते रहना चाहिए. भारत के लिए इस समय सकारात्मक माहौल बना हुआ है. टैक्स कलेक्शन अच्छी मात्रा में है. वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हुई है. साथ ही इतने समय से फूंक-फूंकर कदम रख रहे उपभोक्ता अब जमकर खर्च करने को बेताब हैं. घरेलू बाजार इस वक्त आउटपरफॉर्म कर रहा है. आगे चलकर भी ऐसा देखने को मिलेगा, मैं नहीं मानता. इससे अधिक ऊंचाई बिना करेक्शन के नहीं हासिल होगी.’

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

HDFC Life | खरीदें | लक्ष्य : 850 | अवधि : 3 months

RBL Bank | खरीदें | लक्ष्य : 270 | अवधि : 3 months

IRB Infra | खरीदें | लक्ष्य : 250 | अवधि : 3 months

Published - September 24, 2021, 12:35 IST