मौजूदा मार्केट्स में सतर्कता से करें निवेशः गौतम शाह

गुजरे कई महीनों से मार्केट्स लगातार रोज नए मुकाम बना रहा है. हम एक ऐसी जगह पर आ गए हैं जहां पर मार्केट्स एक स्पीड ब्रेकर की जद में आ गया है.


गोल्डीलॉक्स के गौतम शाह ने निवेशकों को सलाह दी है कि मौजूदा माहौल में उन्हें बेहद सतर्कता के साथ बाजार में निवेश संबंधी फैसले लेने चाहिए.

शाह बताते हैं कि मार्केट्स में एक जबरदस्त तेजी देखी गई है. उन्होंने कहा, “गुजरे कई महीनों से मार्केट्स लगातार रोज नए मुकाम बना रहा है. हम एक ऐसी जगह पर आ गए हैं जहां पर मार्केट्स एक स्पीड ब्रेकर की जद में आ गया है. ऐसे में अब कुछ ठहराव दिखाई दे रहा है. ऊपरी छोर पर हमारा टारगेट 18000 का है. ये एक टेक्निकल आंकड़ा है जहां कई टेक्निकल स्टडीज एकसाथ मिलती हैं. गुजरे 5-7 दिन में निफ्टी को कुछ रजिस्टेंस दिखाई दिया है. ग्लोबल वोलैटिलिटी के बावजूद भारत इक्विटी स्पेस में बेहतर परफॉर्मर रहा है. हालांकि, शॉर्ट-टर्म चार्ट्स ओवरबॉट हैं और ये करेक्शन के मोड में भी जा सकते हैं.”

पूरा वीडियो यहां देखिएः

Published - October 3, 2021, 03:59 IST