Ami Organics IPO: क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए यह आईपीओ? जानें डिटेल

कंपनी के पास पहले से ही प्रमुख API में 70% -90% की बड़ी हिस्सेदारी है जो निकट भविष्य में विकास को सीमित कर सकती है.


Ami Organics IPO:  एमी ऑर्गेनिक्स का 569.64 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 1 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आज से 2 दिन यानि की शुक्रवार, 3 सितंबर तक आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. IPO का प्राइस बैंड 603-610 रुपये प्रति शेयर पर तय किया गया है. शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. निवेशक न्यूनतम 24 इक्विटी शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 14640 रुपये का निवेश करना होगा. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 312 शेयरों के लिए 1,90,320 रुपये में अप्लाई कर सकता है.

स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर इश्यू में 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करेगा. वहीं 60,59,600 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे. कंपनी का कहना है कि इस IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल 140 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाने में, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.

क्या रहा ग्रे मार्केट का हाल

ग्रे मार्केट में एमी ऑर्गेनिक (Ami Organics) का प्रीमियम कल के 60 रुपये के प्रीमियम की तुलना में दुगने से भी अधिक 122 रुपये प्रति शेयर हो गया था. अनलिस्टेड एरिना के फाउंडर अभय दोशी के मुताबिक अगर हम अभी के सिनेरियो को देखें तो हाल ही में जितने भी IPO लिस्ट हुए हैं, वे सभी अब चर्चा में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में गड़बड़ी के कारण जो भावनाएं लगभग शून्य हो गई थी, वे अब फिर से चार्ज हो गई हैं. साथ ही लिस्टेड केमिकल स्टॉक्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रकार हमें यहां भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. दोशी का ये भी कहना है कि अगर वैल्यूएशन की बात की जाए, तो वो मॉडरेट लग रही है.

जानिए ब्रोकरेज फर्म्स की राय

एंजेल ब्रोकिंग, राय: न्यूट्रल

फाइनेंशियल ईयर 2021 के आंकड़ों के बेस पर आईपीओ (IPO) की कीमत ऊपरी मूल्य बैंड पर 35.6 गुना और EBITDA की कीमत 25.7 गुना है. जो की अब तक लिस्ट हुई कंपनियों की तुलना में महंगी है. कंपनी के पास पहले से ही प्रमुख API (एक्टिव फार्मास्यूटिकल इन्ग्रेडिएन्ट्स) में 70% -90% की बड़ी हिस्सेदारी है जो निकट भविष्य में विकास को सीमित कर सकती है.

मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस, राय: खरीदारी करें

फाइनेंशियल ईयर 2021 के आधार पर एडजस्टेड Eps (अर्निंग पर शेयर) 14.82 रुपये है. वही कंपनी 2,222.7 करोड़ रुपये के मार्किट वैल्यू के साथ 41.16 के P/E (प्राइस टु एअर्निंग्स) पर लिस्ट होने जा रही है. इसके साथ की आरती इंडस्ट्रीज और हिकाल क्रमश: 54.20 और 46.13 के P/E पर कारोबार कर रहीं हैं. ब्रोकरेज फर्म की राय है कि कंपनी के पास एक मजबूत और विविध उत्पाद पोर्टफोलियो है जो मजबूत आर एंड डी (R&D) और प्रॉसेस केमिस्ट्री स्किल के साथ रिज़नेबल प्राइस पर अवेलेबल है.

दिलीप दावड़ा – प्राइमरी मार्केट एक्सपर्ट, राय: अप्लाई कर सकते हैं

फाइनेंशियल ईयर 2021 के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर कंपनी का इश्यू प्राइस थोड़ा महंगा लगता है और आगे चलकर इस तरह के हाई मार्जिन की सस्टेनेबिलिटी एक चिंता का विषय हो सकती है. क्योंकि सेकेंडरी मार्केट में सस्ते वैल्यूएशन पर कई विकल्प उपलब्ध हैं. फाइनेंशियल पैरामीटर्स पर एमी ऑर्गेनिक्स अपने लिस्टेड पीअर्स के बिल्कुल भी करीब नहीं है. इसलिए रिस्क लेने वाले रिटेल निवेशक लंबी अवधि के निवेश के लिए इस IPO में सब्सक्रिप्शन ले सकते है.

(डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में जो भी सिफारिश दी गई हैं, वह रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म द्वारा हैं. मनी 9 और उसका प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें)

Published - September 1, 2021, 12:29 IST