इसको SEBI-रजिस्टर्ड प्रोफेशनल्स तैयार और मैनेज करते हैं. स्मॉलकेस के जरिए डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो खरीदने का मौका मिलता है. Weekend Investing के फाउंडर आलोक जैन ने बताते हैं कि अभी भारत में कुल 250 थीम के बास्केट हैं और करीब 120 रजिस्टर्ड मैनेजर्स जो आपके लिए स्मॉलकेस (Smallcase) तैयार करते हैं.
स्मॉलकेस इन्वेस्टिंग का खर्च
एक स्मॉलकेस में 2 से लेकर 50 शेयर हो सकते हैं. स्मॉलकेस (Smallcase) में निवेश शुरू करने के लिए डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी है. दो वन-टाइम खर्चे जो आपको हर हाल में करना है वो है 118 रुपये आपको स्मॉलकेस प्लेटफॉर्म को रजिस्ट्री के लिए देनें होंगें. 100 रुपये की फीस आपको ब्रोकरेज को देनी होगी.
इसके बाद आपके पास दो विकल्प हैं कि मुफ्त वाले स्मॉलकेस (Smallcase) ले सकते हैं या फिर पेड वाले जिसमें आपको स्मॉलकेस मैनेजर को फीस देनी होती है. रिसर्च फीस सालाना 5,000-10,000 रुपये या निवेश की रकम का 1-2 फीसदी हो सकती है.