SIP Vs Lumpsum: कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

SIP Vs Lumpsum निवेश की डिबेट तो पुरानी है लेकिन दोनों में कोई ज्यादा या कम नहीं है. निवेश करने वाले पर निर्भर करेगा कि उसकी वित्तीय स्थिति क्या है?


म्यूचुअल फंड में निवेश के दो विकल्प हैं- छोटे-छोटे रकम की मंथली इंस्टॉलमेंट्स यानी Systematic Investment Plan (SIP) या फिर एक साथ एकमुश्त रकम का निवेश.ये सवाल निवेशकों को दुविधा में डाल देता है. दोनों में कौन है बेहतर और किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न ? CFP सूर्य भाटिया कहते हैं कि SIP Vs Lump Sum निवेश की डिबेट तो पुरानी है लेकिन दोनों में कोई ज्यादा या कम नहीं है. निवेश करने वाले पर निर्भर करेगा कि उसकी वित्तीय स्थिति क्या है? अगर निवेशक के पास निवेश करने के लिए एकमुश्त राशि है तो वो एक साथ निवेश कर सकता/सकती है. लेकिन अगर एक साथ बड़ी रकम नहीं है तो हर महीने SIP के इंस्टॉलमेंट का रास्ता उनके लिए सही रहेगा.

रकम छोटी या बड़ी, निवेश ज्यादा जरूरी
निवेश की रकम से ज्यादा अहम ये हैं कि आप कितनी जल्दी निवेश की शुरूआत कर रहें हैं. सूर्य कहते हैं कि लोगों को लगता है कि जितना ज्याद पैसा निवेश करेंगें उतना बढ़िया रिटर्न मिलेगा. इसलिए इंतजार करते हैं कि बड़ी राशि जमा करने के बाद निवेश शुरू करेंगे. यहीं SIP जैसे टूस मददगार साबित होते हैं जिनके जरिए आप 100 रूपए की छोटी रकम की Micro-SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं.

SIP Vs Lump Sum में क्या रहेगा आपके लिए सही? CFP सूर्य भाटिया से समझिए सारा कैलकुलेशन इस वीडियो में –

Published - October 6, 2021, 01:54 IST