अब सिल्‍वर में बिना रिस्‍क कर सकेंगे इनवेस्‍ट

Silver ETF: ईटीएफ के जरिए एक ग्राम चांदी भी खरीद सकते हैं. बाजार नियामक सेबी ने सिल्‍वर ईटीएफ में निवेश के लिए मानक जारी कर दिए हैं.


Silver ETF: गोल्ड ईटीएफ की तरह अब आप चांदी में भी निवेश कर सकेंगे. इसके जरिए चांदी खरीदने के लिए बड़ी रकम की जरूरत नहीं पड़ेगी. ईटीएफ के जरिए एक ग्राम चांदी भी खरीद सकते हैं. बाजार नियामक सेबी ने सिल्‍वर ईटीएफ में निवेश के लिए मानक जारी कर दिए हैं. ये 9 दिसंबर 2021 से प्रभावी होंगे.

नववर्ष के अवसर पर बाजार में सिल्‍वर ईटीएफ लॉन्‍च होने के आसार हैं. इसमें आप बिना रिस्‍क के निवेश कर पाएंगे. भारत में चांदी को गरीबों का सोना कहा जाता है. त्‍योहारों और शादी-ब्‍याह के अवसर पर जो लोग महंगा होने की वजह से सोना नहीं खरीद पाते हैं वो चांदी खरीदकर अपनी खुशियों में इजाफा करते हैं. अभी तक चांदी में ज्‍वैलरी आदि में ही निवेश करने का विकल्‍प था. हालांकि इसमें शुद्धता को लेकर बडा जोखिम रहता है. निवेशकों को धोखे का अहसास तभी होता था जब वो चांदी को बाजार में बेचने जाते थे. अब सिल्‍वर में बिना रिस्‍क के आप किस तरह से इनवेस्‍ट कर सकते हैं, जानने के लिए ये वीडियो देखिए –

Published - November 30, 2021, 11:38 IST