अच्छी सेहत के अलावा कोविड-19 के इस कठिन समय ने सभी को अपनी वित्तीय स्थिति को भी पटरी पर रखना सिखाया है. समय की मांग है कि अपने रुपये-पैसों का प्रबंधन समय पर और प्रभावी ढंग से किया जाए. मनी9 में हम आपको ऐसे ही चुनौतीपूर्ण समय के लिए तैयार करते हैं और बेहतर तरीके से इन परेशानियों को सुलझाने में आपकी मदद करते हैं.
मनी9 हेल्पलाइन ने अपने कॉलर्स को वित्तीय संकट से निपटने में मदद करने के लिए इनवेस्टोग्राफी की संस्थापक श्वेता जैन से बात की. इसमें उन्होंने लोगों के सवालों का जवाब दिया है.
उमेश जोशी, मुंबई: मैं 51 साल का हूं और कुवैत से लौटा हूं. मैं हर महीने 1 लाख रुपये की एसआईपी (SIP) के जरिए 50 लाख रुपये निवेश करना चाहता हूं. मुझे निवेश की शुरूआत कहां से करनी चाहिए?
आप एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश कर सकते हैं. मेरा सुझाव है कि आपको अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश और बचत करनी चाहिए. आपको अपने लक्ष्यों को देखते हुए उसी हिसाब से निवेश करना चाहिए. सबसे पहले 3 लाख रुपये का इमरजेंसी फंड बनाएं. इसे बैंक खाते में या FD के रूप में या फिर लिक्विड रूप में रखें. अगले 3 साल के लिए, डेट में निवेश करें, 5 साल के लिए हाईब्रिड और उससे आगे के लिए इक्विटी में निवेश करें.
राज अग्रवाल, मुंबई: अभी इक्विटी मार्केट हाई है, क्या इस वक्त निवेश करना सही होगा या फिर बाजार से बाहर निकलना?
बाजार में निवेश करने के लिए आपको बाजार की तुलना में अपनी खुद की वित्तीय जरूरतों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. अगर आपको वास्तव में पैसे की जरूरत है तो आप निकाल सकते हैं, नहीं तो इक्विटी में अपने निवेश को जारी रखें.