क्या बैंक FD से बेहतर ब्याज देते हैं Non-Convertible Debenture?

छोटी कंपनियों की NCD पर ज्यादा ब्याज मिलता है. लेकिन ज्यादा ब्याज के चाहत में आप कहीं ऐसे कंपनी में पैसा न लगा दें जहां आपका पैसा डूब जाए.


Non-Convertible Debenture(NCD) कंपनियों के लिए बाजार से पैसे जुटाने का माध्यम है.ठीक जैसे कंपनियां IPO के जरिए पैसे जुटाती है वैसे ही NCD का ऑफर लाती है. लेकिन एक बड़ा फर्क ये है कि NCD से जुटाया पैसा कर्ज होता है. कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से कर्ज लेती है और निवेशकों को इस पैसे पर तय अवधि तक ब्याज देती है. Edelweiss Personal Wealth के President & Head राहुल जैन बताते हैं कि कंपनी के साइज के अनुसार लोन पर ब्याज मिलता है. नामी और बड़ी कंपनी का NCD ऑफर कम ब्याज पर आ सकता है. छोटी कंपनियों की NCD पर ज्यादा ब्याज मिलता है. लेकिन ज्यादा ब्याज के चाहत में आप कहीं ऐसे कंपनी में पैसा न लगा दें जहां आपका पैसा डूब जाए.

किस आधार पर NCD चुनें?

केवल ब्याज के आधार पर NCD में निवेश न करें. राहुल जैन की सलाह है कि कंपनी की साख और काम देखें. दो तरह के NCD होते हैं Secured और Unsecured. रिटेल निवेशकों को Secured NCD को ही चुनना चाहिए क्योंकि इसमें कंपनी की सिक्यरिटी होती है. अगर कंपनी बंद हो जाए तो निवेशकों को बैंकरप्सी और इंसॉलवेंसी की प्रक्रिया के बाद पैसे मिल जाते हैं . साथी ही जिन कंपनियों के NCD निवेश करने का मन बना रहें हैं उन कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग को जरूर चेक करें.

Edelweiss Personal Wealth के President & Head राहुल जैन से पूरी बातचीत इस वीडियो में

Published - September 28, 2021, 12:09 IST