शेयर बाजार (Stock Market) अब तक के अपने हाई लेवल पर पहुंच चुका है. ऐसे में क्या निवेशकों को बाजार में इनवेस्ट करना चाहिए. इस बारे में प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने मनी9 से बात की और आगे बढ़ने वाले बाजारों के लिए सिनेरियो को साझा किया.
उनके मुताबिक, बाजार अभी यहां रुकने वाला नहीं है. जीएसटी कलेक्शन और वैक्सीनेशन अभियान सहित मैक्रो कारक तेजी से सहायक हो रहे हैं. ऐसे में बाजार के और नई ऊंचाई पर पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि मैन्युफैक्चरिंग, कृषि क्षेत्र, इंटरनेट कंपनियों में काम करने वाली कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करने वाली हैं. ब्रोकिंग, एएमसी और बीमा अन्य सेक्टर हैं.