क्या आपको करना चाहिए ICICI Prudential के Nasdaq 100 इंडेक्स फंड में निवेश?

निवेशकों को पैसिव और एक्टिव दोनों तरह के फंडों को पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाना चाहिए.


अगर आप टेक दिग्गज एपल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं, तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल नैस्डैक 100 इंडेक्स फंड (ICICI Prudential’s Nasdaq 100 Index Fund) यह सुविधा लेकर आया है. यह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का पहला अंतरराष्ट्रीय पैसिव फंड है.

यह फंड नैस्डैक 100 इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करेगा. नैस्डैक 100 अमेरिका की शीर्ष गैर-वित्तीय कंपनियों का सूचकांक है. क्या आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए? आईसीआईसीआई प्रू के हेड प्रोडक्ट चिंतन हरिया के मुताबिक, आईसीआईसीआई प्रू के ग्लोबल एक्टिव फंड बाजार में मौजूद हैं, लेकिन पैसिव फंड नहीं थे.

निवेशकों को दोनों में से किसी एक को नहीं चुनना चाहिए, बल्कि निवेशकों को पैसिव और एक्टिव दोनों तरह के फंडों को पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाना चाहिए. कभी एक्टिव फंड बाजार में अच्छा करते हैं तो कभी पैसिव फंड. ऐसे में जानकारों का मानना ​​है कि दोनों तरह के फंड में निवेश करना सुरक्षित रणनीति है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

Published - October 13, 2021, 06:48 IST