Apple, Microsoft, Google और Facebook जैसे टेक दिग्गजों की कंपनियों में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो ICICI Prudential लेकर आई है Nasdaq 100 इंडेक्स फंड. ICICI Prudential का ये पहला इंटरनेशनल पैसिव फंड है. ये फंड NASDAQ 100 इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करेगा. Nasdaq 100 अमेरिका की टॉप नॉन-फाइनेंशियल कंपनियों का इंडेक्स है. इसमें IT और कम्युनिकेशन से जुड़ी कंपनियों की मौजूदगी ज्यादा है. क्या आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए? ICICI Pru के हेड प्रोडक्ट चिंतन हरिया के मुताबिक ICICI Pru के ग्लोबल एक्टिव फंड तो बाजार में मौजूद हैं लेकिन पैसिव फंड नहीं था. दोनों के बीच किसी एक का चुनाव नहीं करना चाहिए बल्कि निवेशकों को Active और Passive फंड दोनों को ही पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाना चाहिए.
बाजार में कभी एक्टिव फंड्स अच्छा करते हैं तो कभी पैसिव फंड्स. ऐसे में एक्सपर्ट्स मानते हैं कि दोनों तरह के फंड में निवेश सुरक्षित स्ट्रैटेजी रहती है. ICICI Prudential के हेड प्रोडक्ट और स्ट्रैटेजी चिंतन हरिया से पूरी बातचीच इस वीडियों मेंः