क्या आपको फंड ऑफ फंड्स में करना चाहिए निवेश?

ICICI प्रूडेंशियल AMC के हेड- प्रोडक्ट डिवेलपमेंट एंड स्ट्रैटेजी, चिंतन हारिया ने फंड ऑफ फंड्स के बारे में मनी9 के दर्शकों को पूरी जानकारी दी है.


म्यूचुअल फंड्स इन्वेस्टर्स के पैसों को इक्विटी या डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाते हैं. ये आपके चुने गए फंड पर निर्भर करता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि ऐसे भी फंड होते हैं जो कि दूसरे म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाते हैं? ICICI प्रूडेंशियल AMC के हेड- प्रोडक्ट डिवेलपमेंट एंड स्ट्रैटेजी, चिंतन हारिया ने फंड ऑफ फंड्स के बारे में मनी9 के दर्शकों को पूरी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने ये बताया कि पहली दफा निवेश कर रहे इन्वेस्टर्स के लिए इनमें पैसा लगाना क्यों ठीक हो सकता है.

उन्होंने कहा, “फंड ऑफ फंड्स (FoF) ऐसे फंड होते हैं जो कि दूसरे म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाते हैं. ये ऐसे निवेशकों के लिए ठीक हैं जो कि ये तय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें किस म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना चाहिए.”

हालांकि, फिलहाल कई तरह के फंड ऑफ फंड्स मौजूद हैं, लेकिन इन्वेस्टर्स को ऐसे FoF को चुनना चाहिए जो उनके मकसद को पूरा करते हों.

पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखेंः

Published - September 11, 2021, 05:36 IST