ऊंचे मार्केट में फ्लेक्सी कैप फंड में पैसा लगाना कितना सही

फ्लेक्सी-कैप फंड्स की कैटेगरी में बढ़ी हुई गतिविधि देखी जा सकती है और इनमें निवेशक भी आकर्षित हो रहे हैं.


ऐसे समय में जब शेयर बाजार हर समय उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं, म्यूचुअल फंड की दुनिया में, विशेष रूप से फ्लेक्सी-कैप फंड्स की कैटेगरी में बढ़ी हुई गतिविधि देखी जा सकती है और इनमें निवेशक भी आकर्षित हो रहे हैं. मनीष गुनवानी, सीआईओ – इक्विटी इन्वेस्टमेंट्स ने मनी9 से बात की कि इस क्षेत्र में खुदरा निवेशकों की दिलचस्पी क्यों बढ़ रही है और क्या यह एक बढ़िया विकल्प है.

उन्होंने कहा, “फ्लेक्सी-कैप फंड फंड मैनेजरों को बाजार पूंजीकरण में स्टॉक चुनने और चुनने के लिए लचीलापन प्रदान करते हैं. रणनीति गतिशील रूप से विभिन्न बाजार परिदृश्यों के अनुकूल हो सकती है और इस प्रकार बाजार चक्रों में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है. फ्लेक्सी-कैप फंडों की अल्फा देने की क्षमता फंड मैनेजर की सही प्रवृत्तियों की पहचान करने की क्षमता पर निर्भर करेगी.”

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (NIMF) ने हाल ही में निप्पॉन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया है- एक ओपन-एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम जो पूरे मार्केट कैप में निवेश करती है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 26 जुलाई को खुला और 9 अगस्त को बंद होगा. फंड को निफ्टी 500 टीआरआई के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा और आवश्यक न्यूनतम निवेश 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में होगा.

 

Published - August 5, 2021, 12:15 IST