मार्केट्स रिकॉर्ड हाई लेवल्स पर हैं और सेंसेक्स 60000 को पार कर गया है. मनी9 के इस शो में अविनाश गोरक्षाकर साथ जुड़े और उन्होंने बताया कि क्या निवेशकों को इस वक्त मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए? हमने उनसे पूछा कि आगे चलकर मार्केट किस ओर जा सकता है? गोरक्षाकर के मुताबिक, ये एक बड़ा मुकाम है कि मार्केट 60000 पर पहुंच चुका है. आगे चलकर अर्निंग्स रिकवरी दिखाई देगी. दिसंबर तक अगर सबकुछ ठीक रहा तो मार्के और नए मुकाम हासिल कर सकता है. साथ ही मार्केट में बीच-बीच में करेक्शन भी दिखाई दे सकते हैं. गिरावट के इन मौकों का इस्तेमाल निवेशक खरीदारी के लिए कर सकते हैं.
मार्केट में लिक्विडिटी और निवशकों की भागीदारी दिखी है. साथ ही कई दूसरे फैक्टर्स भी रहे हैं. ऐसे में आगे चलकर मार्केट के पक्ष में क्या चीजें काम करेंगी? अर्निंग्स रिकवरी पर नजर रहेगी. मुझे अच्छी अर्निंग्स रिकवरी दिखाई दे रही है. इंटरेस्ट रेट निचले स्तरों पर हैं. साथ ही बढ़िया IPO भी आ रहे हैं. गोरक्षाकर कहते हैं कि गुजरे 6 महीनों में निवेशकों ने काफी अच्छा रिटर्न लिया है और ऐसे में उन्हें प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए. रेगुलर प्रॉफिट बुकिंग एक अच्छा आइडिया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
