निफ्टी में हो सकती है 200-300 अंक की गिरावटः मेहुल कोठारी

Share Market Today: मंगलवार को शुरुआती ट्रेड में BSE का सेंसेक्स 58,200 के स्तर से नीचे चला गया. वहीं, NSE का निफ्टी50 17,350 के लगभग ट्रेड कर रहा था

  • Team Money9
  • Updated Date - September 7, 2021, 12:40 IST


घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान में खुले. हालांकि, कुछ ही देर में इनमें गिरावट देखने को मिली. शुरुआती ट्रेड में BSE का सेंसेक्स 58,200 के स्तर से नीचे चला गया. वहीं, निफ्टी50 17,350 के लगभग रहा. बैंक निफ्टी का मुख्य सूचकांकों पर प्रदर्शन खराब रहा. यह 36,500 के स्तर से नीचे चला गया.

यहां से किस दिशा में जाएंगे बाजार, इसपर आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने Money9 से बातचीत की.

कोठारी का कहना है, ‘स्टॉक मार्केट अब कंसॉलिडेट हो सकते हैं. निफ्टी अगर 17,500 के स्तर से ऊपर नहीं गया तो यह सीमित रेंज में बना रह सकता है. इसमें मौजूदा स्तर से 200-300 अंकों का करेक्शन भी हो सकता है. खरीदारी को लेकर माहौल बुलिश नहीं है.’

निफ्टी बैंक को लेकर उनका कहना है कि इंडेक्स ने फिर से अंडरपरफॉर्म कर के निराश किया है. गिरावट के साथ यह 35,000 से 35,500 के रेंज में रह सकता है.

कोठारी का मानना है कि फिलहाल मेटल और रियलटी में निवेश के मौके भुनाए जा सकते हैं.

इन शेयरों पर लगाएं दांव

Can Fin Homes | खरीदें | टार्गेट : 650 | स्टॉप लॉस : 575

Hindalco | खरीदें | टार्गेट : 520 | स्टॉप लॉस : 450

Bajaj Finance | बेचें | टार्गेट : 7100 | स्टॉप लॉस : 7680

 

Published - September 7, 2021, 12:40 IST