इस वक्त का बाजार रॉबिनहुड जैसे निवेशकों के लिए है: संजीव भसीन

Share Market: निवेशक आश्चर्यचकित होने वाले हैं. बीस वर्षों में पहली बार टाटा स्टील और अल्ट्राटेक जैसे स्टॉक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं.


Share Market: रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंचने के बाद Share Market बीते आठ महीनों से एक संकीर्ण दायरे में फंस गया है. पैसे कमाने की कोशिशों में लगे निवेशकों के लिए यह खेल के मैदान जैसा बन गया है. हालांकि, लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले सोच समझकर आगे बढ़ रहे हैं. ऊंचे मूल्यांकन को लेकर सतर्क हैं. IIFL सिक्योरिटीज के निदेशक संजीव भसीन ने मनी9 को बताया कि ऐसे मौके पर निवेशकों को कैसी अप्रोच रखनी चाहिए.

टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे स्टॉक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे

भसीन का कहना है, ‘कीमतों में बड़े सुधार का इंतजार कर रहे निवेशक आश्चर्यचकित होने वाले हैं.’ पिछले बीस वर्षों में पहली बार टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे स्टॉक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं.

Zomato ने एक लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन को छुआ है। कुछ उतार-चढ़ाव होंगे, लेकिन अभी के बाजार में निवेशकों को कमाई का मौका मिलेगा.

भसीन का मानना है कि इक्विटी का ट्रेंड बन रहा है. आज का बाजार रॉबिनहुड जैसे ट्रेडर्स के लिए है, ना कि संस्थागत निवेशकों के लिए.

Published - July 31, 2021, 07:15 IST