घरेलू शेयर बाजार (share market) के सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोपहर के ट्रेड में अपने इंट्रा-डे हाई पर रहे. BSE का सेंसेक्स 59,737 और NSE का निफ्टी 17,793 पर पहुंचने के बाद फ्लैट हो गए. शेयर बाजार में आज कैसा माहौल रहा, इसपर इक्विटी99 के राहुल शर्मा ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘बीते कुछ समय से हमें बढ़िया ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. निफ्टी के बीते हफ्ते के कारोबारी सत्र देखें तो करीब 400 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. दो-तीन ट्रेडिंग सेशन भर में इतनी तेजी बनने के बाद गिरावट होनी ही थी. मेरा ख्याल से यह अच्छा भी है क्योंकि टेक्निकल चार्ट या फंडामेंटल एनालिसिस में बाजार ओवरवैल्यूड दिख रहा है. जहां भी अच्छा मुनाफा मिल रहा है, उसे सुरक्षित (profit booking) कर लीजिए. मौजूदा समय में इनमें गिरावट हो सकती है. मीडकैप्स की बात करें तो वे करीब 1.5 प्रतिशत टूटते दिख रहे हैं.’
Kolte Patil | खरीदें | टार्गेट : 360 | अवधि : 6 महीने
PFC | खरीदें | टार्गेट : 155 | अवधि : 3 महीने
DCW | खरीदें | टार्गेट : 50 | अवधि : 3 महीने