सेंसेक्स 60,000 के पार हुआ बंद, निफ्टी 17,895.2 के नए क्लोजिंग हाई पर रहा

Share Market Closing: सेंसेक्स 381.23 अंक चढ़कर 60,059.06 पर बंद हुआ. निफ्टी 104.85 अंक की बढ़त के साथ 17,895.20 के नए क्लोजिंग हाई पर रहा


भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान में बंद हुए. RBI के मॉनिटरी पॉलिसी (monetary policy) में नरम रुख अपनाए रखने और ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के बाद निफ्टी नए हाई (new high) पर पहुंच गया.

BSE का सेंसेक्स (Sensex) 381.23 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 60,059.06 पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी (Nifty) 104.85 अंक या 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 17,895.20 के नए क्लोजिंग हाई पर रहा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज चार प्रतिशत की मजबूती के साथ सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा. इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा, HCL टेक, TCS और L&T का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. HUL, NTPC, मारुति, डॉ रेड्डीज, टाइटन और कोटक बैंक सबसे कमजोर स्टॉक रहे.

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स मिलेजुले रुझान के साथ बंद हुए. निफ्टी IT दो पर्सेंट चढ़कर टॉप सेक्टोरल गेनर रहा. इसके बाद निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी मीडिया सबसे मजबूत सेक्टर रहे. उधर, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी FMCG और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज लाल निशान में बंद हुए.

कुल मिलाकर शेयर बाजार का रुख सकारात्मक रहा. BSE पर 1,847 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए. 1,458 में गिरावट और 148 में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला.

एशिया में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो के स्टॉक एक्सचेंज बढ़त के साथ बंद हुए. सियोल का शेयर बाजार टूटकर बंद हुआ.

Published - October 8, 2021, 05:41 IST