Stock Market Today: जानिए कैसा रहा हफ्ते के पहले दिन बाजार का हाल

Share market News Today: बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 16, 2021, 07:04 IST


Share market News Today: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को 0.26 फीसद या 145.29 अंक की बढ़त के साथ 55,582.58 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 55,479.74 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 55,680.75 अंक तक और न्यूनतम 55,281.02 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में सोमवार को सबसे अधिक बढ़त टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और रिलायंस में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट मारुति, बजाज-ऑटो, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई में दर्ज हुई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.21 फीसद या 33.95 अंक की बढ़त के साथ 16,563.05 अंक पर बंद हुआ. यह 16,518.40 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,589.40 अंक तक और न्यूनतम 16,480.75 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर थे.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ब्रिटानिया और आईओसी में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट मारुति, श्री सीमेंट, आयशर मोटर्स, पावरग्रिड और बजाज-ऑटो में दर्ज हुई.

यह रहा सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सोमवार को आठ सूचकांक लाल निशान पर और शेष हरे निशान पर बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 0.50 फीसद और सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 1.44 फीसद दर्ज हुई.

Published - August 16, 2021, 07:04 IST