शेयर बाजार में बनी रह सकती है अस्थिरता, मजबूत सेक्टरों में बने रहें: अर्पित बेरीवाल, MOFSL

Stock Market Today: शेयर बाजार से आगे कैसी उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अर्पित बेरीवाल ने Money9 से बातचीत की


घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को कमजोरी के साथ खुले. शुरुआती ट्रेड में और गिरावट देखने को मिली. NSE का निफ्टी 17,500 के नीचे फिसल गया. BSE का सेंसेक्स 59,000 के स्तर से नीचे देखने को मिला. निफ्टी बैंक, ब्रॉडर मार्केट और सभी सेक्टर लाल निशान में ट्रेड करते दिखे.

शेयर बाजार से आगे कैसी उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अर्पित बेरीवाल ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘वैश्विक स्तर पर मिल रहे संकेतों के चलते घरेलू बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. कुछ और अस्थिरता का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, निफ्टी के लिए 17,350 का सपोर्ट लेवल जरूरी है. वहीं, 17,777 इसका रेसिस्टेंस लेवल है. निफ्टी बैंक पर भले ब्रेकआउट हुआ है, लेकिन स्टॉक स्पेसिफिक ट्रेडिंग हो रही है. जब तक इंडेक्स 36,750 का क्लोजिंग लेवल बरकरार रखता है, यह इसके ऊंचे स्तर पर जाने की उम्मीद बनी रहेगी.’

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

United Spirits | खरीदें | लक्ष्य : 920 | स्टॉप लॉस : 810

Can Fin Homes | खरीदें | लक्ष्य : 750 | स्टॉप लॉस : 650

Published - October 1, 2021, 11:48 IST