Beginners को पैसा कमाने के साथ पैसा गंवाने के लिए भी तैयार रहना होगा: प्रसाद

प्रसाद के मुताबिक शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को बीच में एक गलतफहमी को दूर करना बहुत जरूरी है. शेयर मार्केट कोई Get Rich Quick Scheme नहीं है.


अपनी बहन से पैसे उधार लेकर डीमैट अकाउंट खोलकर आधे से ज्यादा पैसे गंवाने वाले प्रसाद लेंडवे अब 1.54 मिलियन सबस्क्राइबर के साथ फाइनेंशियल लिटरेसी का  हिट YouTube चैनल  चला रहें हैं. नए निवेशकों के लिए ये Stock Market Beginner Series लेकर आते हैं जो मार्केट के कॉमपलेक्स जार्गन को आसान भाणा में समझाती है.

Convey by FinnovationZ चैनल की शुरूआत प्रसाद ने 2014 में की लेकिन साल 2020 में हुए कोरोना लॉकडाउन के वक्त इनकी तरफ लोग खींचे चले आए. सभी स्टॉक मार्केट को समझना चाहते थे. बैंकों में गिरते ब्याज दर के बीच ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए शेयर मार्केट की तरफ लोग बढ़े . प्रसाद के मुताबिक शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को बीच में एक गलतफहमी को दूर करना बहुत जरूरी है. शेयर मार्केट कोई Get Rich Quick Scheme नहीं है. Beginners को पैसा कमाने के अलावा पैसा गंवाने के लिए भी तैयार रहना होगा.

बाजार में एंट्री से पहले कौन-सी किताब पढ़ें ?

लॉकडाउन में जब लोगों के हाथ में कुछ समय आया तो देश में करोड़ों डीमैट अकाउंट खुल गए. Convey by FinnovationZ के Prasad के मुताबिक शेयर मार्केट ने 2020-21 बाजार ने 55% तक का रिटर्न दिया लेकिन अगर 25 साल का रिटर्न देखे तो एवरेज रिटर्न 13-14% का रहा है. इस बातचीत में प्रसाद तीन किताबों का जिक्र करते हैं जिसे नए निवेशकों को जरूर पढ़ना चाहिए पराग पारीख की Stocks to Riches और Behavioural Finance जिसमें आपको केवल स्टॉक चुनने का तरीका ही नहीं बल्कि आपको शेयर बाजार में किस तरह का टेंपरामेंट रखना या भी पता चलेगा. प्रासाद की तीसरी पंसदीदा किताब है Peter Lynch की Learn to Earn .

प्रसाद लेंडवे Money 9 से हुई बातचीत में शेयर मार्केट Beginners को दे रहें हैं 9 टिप्स जो आपको पहला शेयर चुनने से लेकर कितने शेयर खरीदने चाहिए और कितना पैसा लगाना चाहिए सब बताएंगें. देखें पूरा वीडियो –

 

Published - August 5, 2021, 08:34 IST