सेंसेक्स में 125 अंक की गिरावट, 17600 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

Share Market Today: BSE सेंसेक्स 0.21% लुढ़ककर 59,015.84 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स 0.25% की गिरावट के साथ 17,585.85 पर रहा.


शेयर बाजार (share market) लगातार तीन दिनों की मजबूती के बाद शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुआ. मेटल, रियल्टी और PSU बैंक सेक्टरों में बिक्री के दबाव के चलते निफ्टी 17,600 के स्तर से नीचे बंद हुआ.

BSE सेंसेक्स 125.27 अंक या 0.21 प्रतिशत लुढ़ककर 59,015.84 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स 44.35 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17,585.85 पर रहा.

शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स ने 59,737.32 का रिकॉर्ड हाई छुआ था. वहीं निफ्टी 17,792.95 के ऑल-टाइम हाई पर देखने को मिला.

बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में ब्रॉडर मार्केट में अधिक बिक्री हुई. S&P BSE मिड कैप इंडेक्स 1.14 प्रतिशत और S&P BSE स्मॉल कैप इंडेक्स 1.06 फीसदी गिरा.

बाजार की तीन दिनों की रैली के बाद निवेशकों ने शुक्रवार को मुख्य सूचकांकों पर मुनाफे निकालने (profit booking) पर जोर दिया. निफ्टी में 1.58 प्रतिशत की बढ़त के बाद करेक्शन हुआ. सेंसेक्स ने बीते तीन ट्रेडिंग सेशन में 1.66 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की.

Published - September 17, 2021, 09:25 IST