IT और मेटल स्टॉक्स की कमजोरी के चलते सेंसेक्स 101 अंक फिसला, निफ्टी 18,114 पर बंद हुआ

Share Market Closing Today: सेंसेक्स 101 अंक या 0.17 प्रतिशत टूटकर 60,821 पर बंद हुआ. निफ्टी 63 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ


घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली. ITC, मारुति, इंफोसिस और टाटा स्टील जैसे बड़े शेयरों में बिकवाली होने से बाजार कमजोर रहा. सेंसेक्स 101 अंक या 0.17 प्रतिशत टूटकर 60,821 पर बंद हुआ. निफ्टी 63 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रोहित सिंगरे का कहना है, ‘इंडेक्स कमजोरी के साथ 18,114 के स्तर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर यह एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही. अगर हम 18,000 के स्तर से नीचे जाते हैं, तो शॉर्ट-टर्म के लिए इंडेक्स में रिवर्सल देखने को मिल सकता है. पूरे हफ्ते इसमें बैयरिश कैंडल का पैटर्न बना है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि बेयर बाजार पर अपनी बकड़ मजबूत कर के इसे आने वाले हफ्तों में 18 हजार से नीचे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.’

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी 2.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ मजबूत दिखा. निफ्ची बैंक में भी चढ़ाव का ट्रेंड जारी रहा. यह दिनभर के ट्रेड में 40,587 के नए हाई पर पहुंचकर अंत में 0.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ नए क्लोजिंग हाई 40,323 पर बंद हुआ.

उधर, निफ्टी मेटल 3.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी IT, निफ्टी FMCG, निफ्टी ऑटो और निफ्टी फार्मा 1-1.5 फीसदी टूटे. फियर गॉज इंडेक्स इंडिया VIX 2.71 फीसदी ठंडा पड़कर 17.54 के स्तर पर रहा.

Published - October 22, 2021, 05:19 IST