बाजार में जश्नः सेंसेक्स 765 अंक चढ़ा, निफ्टी 16900 से ऊपर बंद

एनएसई का निफ्टी ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर 16,951.50 पर पहुंच गया. निफ्टी आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल सूचकांकों में तेजी दर्ज हुई.


भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों के ही सूचकांकों ने सोमवार को ताजा रिकॉर्ड स्तर बनाया है. बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने आज कारोबारी सत्र के दौरान 56,958.27 अंक का ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया. वहीं, एनएसई का निफ्टी ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर 16,951.50 पर पहुंच गया. निफ्टी आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल सूचकांकों में तेजी दर्ज हुई.

सेंसेक्स सोमवार को 1.36 फीसद या 765.04 अंक की भारी बढ़त के साथ 56,889.76 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 56,329.25 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 56,958.27 अंक तक और न्यूनतम 56,309.86 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 4 शेयर लाल निशान पर थे.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल, डिविस लैब, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और कोल इंडिया में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, आयशर मोटर्स, इंफोसिस और विप्रो में दर्ज हुई.

Published - August 30, 2021, 07:34 IST