मामूली गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

सेंसेक्स 66.23 अंक या 0.13% 52,586.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 15.40 अंक या 0.10% नीचे 15,763.05 पर बंद हुआ.


वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच बिकवाली से प्रभावित भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक शुक्रवार को गिरकर बंद हुए. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 66.23 अंक या 0.13% 52,586.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 15.40 अंक या 0.10% नीचे 15,763.05 पर बंद हुआ.

बजाज फाइनेंस 2.5% से अधिक की गिरावट के साथ सेंसेक्स में टॉप पर रहा, इसके बाद SBI, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक का स्थान रहा.

दूसरी ओर, सन फार्मा, 10% से अधिक की बढ़त के साथ, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, एनटीपीसी और एचसीएल टेक के बाद सेंसेक्स में शीर्ष पर रहा. जून में समाप्त तिमाही के लिए 1,444.17 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की सूचना के बाद सन फार्मा ने 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि की.

एशिया में कहीं और, शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में स्टॉक एक्सचेंज महत्वपूर्ण नुकसान के साथ बंद हुए.

 

Published - July 30, 2021, 07:53 IST