मामूली चढ़कर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी, इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, आईटीसी और एचसीएल टेक में दर्ज हुई.


भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को भी सपाट बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 0.09 फीसदी या 54.81 अंक की बढ़त के साथ 58,305.07 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 58,172.98 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 58,334.59 अंक तक और न्यूनतम 58,084.99 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, आईटीसी और एचसीएल टेक में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज-ऑटो, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में दर्ज हुई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 0.14 फीसद या 23.45 अंक की बढ़त के साथ 17,376.95 पर बंद हुआ. यह 17,312.85 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,379.65 अंक तक और न्यूनतम 17,302.70 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

 

Published - September 9, 2021, 08:47 IST