लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

Sensex बुधवार को 0.26 फीसदी या 135.05 अंक की गिरावट के साथ 52,443.71 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 52,673.69 अंक पर खुला था.


भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार से ही बाजार में गिरावट देखी गई. दोपहर आते-आते बाजार में बिकवाली काफी हावी हो गई थी, लेकिन बाद में रिकवरी आई और बाजार बंद होने तक एक हद तक नुकसान की भरपाई हो गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 0.26 फीसद या 135.05 अंक की गिरावट के साथ 52,443.71 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 52,673.69 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह न्यूनतम 51,802.73 अंक तक चला गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल में 5.08 फीसद, टाटा स्टील में 2.89 फीसद, इंडसइंड बैंक में 1.71 फीसद, बजाज फिनसर्व में 1.34 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक में 1.13 फीसद और अल्ट्रा सीमेंट में 1.08 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट कोटक बैंक में 2.64 फीसद, डा रेड्डी में 2.36 फीसद, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.27 फीसद और पावरग्रिड में 1.74 फीसद दर्ज हुई.

 

Published - July 28, 2021, 06:35 IST