सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी तेजी, बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाइटन, एसबीआई और पावरग्रिड में दर्ज हुई.


Stock market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को अच्छी-खासी बढ़त लेकर बंद हुए हैं. इस बढ़त के चलते बीएसई और एनएसई रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.82 फीसदी या 476.11 अंक की बढ़त के साथ 58,723.20 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 58,354.11 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 58,777.06 अंक तक और न्यूनतम 58,272.82 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाइटन, एसबीआई और पावरग्रिड में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और सनफार्मा में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.8 फीसद या 139.45 अंक की बढ़त के साथ 17,519.45 पर बंद हुआ. यह 17,387.65 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,532.70 अंक तक और न्यूनतम 17,386.90 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

Published - September 15, 2021, 05:27 IST