दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स में 750 अंक उछला

सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और एचसीएल टेक में दर्ज हुई.


भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी अस्थिरता देखने को मिली और अंत में बाजार अच्छी-खासी बढ़त लेकर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 0.88 फीसदी या 514.34 अंक की बढ़त के साथ 59,005.27 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 58,630.06 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 59,084.51 अंक तक और न्यूनतम 58,232.54 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 6 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और एचसीएल टेक में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट मारुति, बजाज-ऑटो, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक में दर्ज हुई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 0.95 फीसद या 165.10 अंक की बढ़त के साथ 17,562 पर बंद हुआ. यह 17,450.50 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,578.35 अंक तक और न्यूनतम 17,326.10 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

 

Published - September 21, 2021, 05:12 IST