हरे निशान में बंद हुए शेयर बाजार, जानिए कौन रहा टॉप गेनर और लूजर

Stock Market Today: BSE पर 2,216 स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली. वहीं, 1,084 ने गिरावट दर्ज की और 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ


भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए. वैश्विक बाजारों के पॉजिटिव ट्रेंड के बीच टाइटन, TCS, ICICI बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े स्टॉक्स के अच्छे प्रदर्शन से मार्केट को मजबूती मिली.

BSE का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 488.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,677.83 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी 144.35 अंक या 0.82 फीसदी चढ़कर 17,790.35 पर रहा.

टाइटन 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा. इसके बाद M&M, मारुति, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, HCL, TCS, टेक महिंद्रा और ICICI बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.

दूसरी ओर, डॉ रेड्डीज, HDFC, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और HUL सबसे कमजोर प्रदर्शन वाले स्टॉक्स रहे.

निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी रियल्टी छह प्रतिशत चढ़कर टॉप सेक्टोरल गेनर रहा. इसके बाद निफ्टी ऑटो 4.3 फीसदी बढ़कर और निफ्टी IT 1.8 पर्सेंट की बढ़त के साथ सबसे मजबूत सेक्टर रहे.

कुल मिलाकर बाजार का माहौल सकारात्मक रहा. BSE पर 2,216 स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली. वहीं, 1,084 ने गिरावट दर्ज की और 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Published - October 7, 2021, 06:05 IST