भारतीय शेयर बाजारों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. मंगलवार दोपहर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.83 फीसद या 472.72 अंक के उछाल के साथ 57,362.48 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. सेंसेक्स पहली बार आज 57,000 से ऊपर गया है. मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 57,376.39 अंक का ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह मंगलवार दोपहर 0.84 फीसद या 141.70 अंक की उछाल के साथ 17,072 पर ट्रेड करता दिखा.
इस तरह बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स केवल अगस्त महीने में ही 4,000 अंक से अधिक चढ़ गया और 31 अगस्त को पहली बार 57,000 अंक से ऊपर पहुंच गया. 30-शेयरों वाला यह सूचकांक पिछले महीने 30 जुलाई के 52,586.84 अंक से बढ़कर 57,376.39 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
दूसरी ओर बीएसई मिडकैप इंडेक्स इस महीने के दौरान 2.46% बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35% गिरा है. दलाल स्ट्रीट की इस मौजूदा रैली के चलते बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण मंगलवार दोपहर के कारोबार में 248 लाख करोड़ रुपये से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
बाजार की इस मौजूदा स्थिति पर मनी9 ने मोतीलाल ओसवाल के राहुल शाह से बात की. राहुल शाह ने कहा कि लार्जकैप को अल्पावधि में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा, “निवेशकों ने मार्च 2020 से रैली के बाद मिडकैप और लार्जकैप में कुछ लाभ बुक करना पसंद किया है. हालांकि, हमें विश्वास है कि मिडकैप कुछ तिमाहियों के बाद भी बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेगा. निवेशकों को दूसरी तिमाही के नतीजों का इंतजार करना चाहिए.”