सेंसेक्स 555 अंक गिरा, निफ्टी 17650 के नीचे बंद

सेंसेक्स के शेयरों में HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस और HDFC में दर्ज हुई. इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज-ऑटो, सनफार्मा, HCL टेक, RIL और टाइटन गिरकर बंद हुए


Stock market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.93 फीसद या 555.15 अंक की गिरावट के साथ 59,189.73 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 59,943.00 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 59,963.57 अंक तक और न्यूनतम 59,079.86 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज-ऑटो, सनफार्मा, एचसीएल टेक, रिलायंस और टाइटन में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.99 फीसद या 176.30 अंक की गिरावट के साथ 17,646 पर बंद हुआ. यह 17,861.50 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,884.60 अंक तक और न्यूनतम 17,613.15 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 42 शेयर लाल निशान ट्रेड करते दिखे.

Published - October 6, 2021, 06:10 IST