भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सोमवार को गिरकर बंद हुए हैं. दूसरी ओर, अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया है. BSE सेंसेक्स 127.31 अंक या 0.22 फीसदी गिरकर 58,177.76 अंक पर बंद हुआ है. NSE निफ्टी 13.95 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 17,355.30 पर रहा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और HDFC बैंक जैसे बड़े शेयरों के खराब प्रदर्शन के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली. वहीं टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, TCS और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे.
निफ्टी पर सपाट बाजार के बीच सबसे अधिक निफ्टी बैंक में गिरावट देखने को मिली. यह 0.5 प्रतिशत या 211 अंक टूटकर 36471.8 के स्तर पर बंद हुआ. ICICI बैंक और HDFC बैंक के खराब प्रदर्शन के चलते सेक्टर में नर्मी का माहौल रहा.
निफ्टी50 के 50 स्टॉक्स में से 30 बढ़त और 20 गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक मजबूती के साथ खुलने वाला कोल इंडिया करीब चार प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके बाद हिंडाल्को (तीन प्रतिशत से अधिक), कोटक बैंक (1.5 फीसदी से अधिक), टाटा स्टील (1.5 पर्सेंट से ज्यादा) और BPCL (1.5 प्रतिशत से ऊपर) टॉप गेनर रहे.
भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सोमवार को गिरकर बंद हुए हैं. दूसरी ओर, अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया है. BSE सेंसेक्स 127.31 अंक या 0.22 फीसदी गिरकर 58,177.76 अंक पर बंद हुआ है. NSE निफ्टी 13.95 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 17,355.30 पर रहा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और HDFC बैंक जैसे बड़े शेयरों के खराब प्रदर्शन के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली. वहीं टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, TCS और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे.
निफ्टी पर सपाट बाजार के बीच सबसे अधिक निफ्टी बैंक में गिरावट देखने को मिली. यह 0.5 प्रतिशत या 211 अंक टूटकर 36471.8 के स्तर पर बंद हुआ. ICICI बैंक और HDFC बैंक के खराब प्रदर्शन के चलते सेक्टर में नर्मी का माहौल रहा.
निफ्टी50 के 50 स्टॉक्स में से 30 बढ़त और 20 गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक मजबूती के साथ खुलने वाला कोल इंडिया करीब चार प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके बाद हिंडाल्को (तीन प्रतिशत से अधिक), कोटक बैंक (1.5 फीसदी से अधिक), टाटा स्टील (1.5 पर्सेंट से ज्यादा) और BPCL (1.5 प्रतिशत से ऊपर) टॉप गेनर रहे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।