बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बेंचमार्के इंडेक्स नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए. BSE सेंसेक्स ने पहली दफा 56000 का आंकड़ा पार कर लिया. दूसरी ओर, निफ्टी 50 0.41 फीसदी उछलकर 16700 के लेवल पर पहुंच गया. बैंक निफ्टी 36100 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. ब्रॉडर मार्केट्स में भी तेजी देखी जा रही है और मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स चढ़कर कारोबार कर रहे थे. HDFC बैंक सेंसेक्स पर 2.5 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा बढ़त में था.
SMC ग्लोबल के मुदित गोयल ने मनी9 से बात की और मार्केट्स की आगे की राह पर अपने विचार साझा किए.
गोयल ने मनी9 से कहा, “मार्केट्स में मजबूती अभी भी कायम है. निफ्टी जल्द ही 16800 और फिर 17000 के पार जा सकता है. निवेशक गिरावट पर निफ्टी भी खरीद सकते हैं. FII का फ्लो भी निफ्टी को ऊपर जाने में मदद दे रह है.”
सेंसेक्स के पहली दफा 56000 के पार जाने पर उनका मानना है कि इस बार लार्जकैप मार्केट को ऊपर ले जा रहे हैं. उन्हें मार्केट में और तेजी आने की उम्मीद है.
निफ्टी बैंक पर उन्हें लगता है कि अब ये इंडेक्स कंसॉलिडेशन से बाहर निकल सकता है.
स्टॉक सिफारिश
डाबर | बाय | टारगेटः 610 | स्टॉप लॉसः 593
टाइटन | बाय | टारगेटः 1910 | स्टॉप लॉसः 1860
बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बेंचमार्के इंडेक्स नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए. BSE सेंसेक्स ने पहली दफा 56000 का आंकड़ा पार कर लिया. दूसरी ओर, निफ्टी 50 0.41 फीसदी उछलकर 16700 के लेवल पर पहुंच गया. बैंक निफ्टी 36100 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. ब्रॉडर मार्केट्स में भी तेजी देखी जा रही है और मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स चढ़कर कारोबार कर रहे थे. HDFC बैंक सेंसेक्स पर 2.5 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा बढ़त में था.
SMC ग्लोबल के मुदित गोयल ने मनी9 से बात की और मार्केट्स की आगे की राह पर अपने विचार साझा किए.
गोयल ने मनी9 से कहा, “मार्केट्स में मजबूती अभी भी कायम है. निफ्टी जल्द ही 16800 और फिर 17000 के पार जा सकता है. निवेशक गिरावट पर निफ्टी भी खरीद सकते हैं. FII का फ्लो भी निफ्टी को ऊपर जाने में मदद दे रह है.”
सेंसेक्स के पहली दफा 56000 के पार जाने पर उनका मानना है कि इस बार लार्जकैप मार्केट को ऊपर ले जा रहे हैं. उन्हें मार्केट में और तेजी आने की उम्मीद है.
निफ्टी बैंक पर उन्हें लगता है कि अब ये इंडेक्स कंसॉलिडेशन से बाहर निकल सकता है.
स्टॉक सिफारिश
डाबर | बाय | टारगेटः 610 | स्टॉप लॉसः 593
टाइटन | बाय | टारगेटः 1910 | स्टॉप लॉसः 1860
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।