भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 0.28 फीसद या 151.81 अंक की बढ़त के साथ 54,554.66 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 54,461.31 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 54,779.66 अंक तक और न्यूनतम 54,308.77 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल में 3.84%, टेक महिंद्रा में 2.81%, HDFC में 1.85%, कोटक बैंक में 1.80% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.48% दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील में 2.73 फीसद, पावरग्रिड में 2.21 फीसद, एनटीपीसी में 2.14 फीसद और आईटीसी में 1.85 फीसद दर्ज हुई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.13 फीसद या 21.85 अंक की बढ़त के साथ 16,280.10 अंक पर बंद हुआ. यह 16,274.80 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,359.25 अंक तक और न्यूनतम 16,202.25 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर थे.
Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल में 3.78 फीसद, टेक महिंद्रा में 2.76 फीसद, एचडीएफसी में 1.80 फीसद, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.63 फीदस और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.38 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट श्री सीमेंट में 4.05 फीसद, जेएसडब्ल्यू स्टील में 3.59 फीसद, टाटा स्टील में 2.84 फीसद और हिंडाल्को में 2.22 फीसद दर्ज हुई.
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 0.28 फीसद या 151.81 अंक की बढ़त के साथ 54,554.66 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 54,461.31 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 54,779.66 अंक तक और न्यूनतम 54,308.77 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल में 3.84%, टेक महिंद्रा में 2.81%, HDFC में 1.85%, कोटक बैंक में 1.80% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.48% दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील में 2.73 फीसद, पावरग्रिड में 2.21 फीसद, एनटीपीसी में 2.14 फीसद और आईटीसी में 1.85 फीसद दर्ज हुई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.13 फीसद या 21.85 अंक की बढ़त के साथ 16,280.10 अंक पर बंद हुआ. यह 16,274.80 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,359.25 अंक तक और न्यूनतम 16,202.25 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर थे.
Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल में 3.78 फीसद, टेक महिंद्रा में 2.76 फीसद, एचडीएफसी में 1.80 फीसद, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.63 फीदस और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.38 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट श्री सीमेंट में 4.05 फीसद, जेएसडब्ल्यू स्टील में 3.59 फीसद, टाटा स्टील में 2.84 फीसद और हिंडाल्को में 2.22 फीसद दर्ज हुई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।