सेंसेक्स ने पार किया 58K का मुकाम, निफ्टी 17300 पर बंद

शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं. Nifty 0.52 फीसद या 89.45 अंक की बढ़त के साथ 17,323.60 पर बंद हुआ.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 3, 2021, 05:36 IST


Stock market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में अच्छी-खासी उछाल दर्ज हुई है, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों रिकॉर्ड उच्च क्लोजिंग हाई पर बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 0.48 फीसद या 277.41 अंक की बढ़त के साथ 58,129.95 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 57,983.45 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 58,194.79 अंक तक और न्यूनतम 57,764.07 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक बढ़त रिलायंस, टाइटन, टाटा स्टील, बजाज-ऑटो, मारुति, डा रेड्डी और एशियन पेंट में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट एचयूएल, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक में दर्ज हुई.

Nifty शुक्रवार को 0.52 फीसद या 89.45 अंक की बढ़त के साथ 17,323.60 पर बंद हुआ. यह 17,262.45 अंक पर खुला था.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त रिलायंस, ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाइटन और आईओसी में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, भारती एयरटेल, एचयूएल और एचडीएफसी में दर्ज हुई.

 

Published - September 3, 2021, 05:36 IST