सेंसेक्स पहली बार 59,000 के ऊपर हुआ बंद, निफ्टी ने भी नई ऊंचाइयों को छुआ

सेंसेक्स 417.96 अंकों या 0.71% चढ़कर 59,141.16 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 110.05 अंक या 0.63% की बढ़त के साथ 17,629.50 के नए हाई पर रहा


सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार को पहली बार 59 हजार के स्तर के पार गया. वहीं निफ्टी (Nifty) ने नया ऑल टाइम हाई हासिल किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), ITC, ICICI बैंक, SBI बैंक और HDFC बैंक जैसे बड़े स्टॉक्स में हुई बढ़त के चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली.

30 शेयरों वाला BSE इंडेक्स 417.96 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 59,141.16 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी 110.05 अंक या 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 17,629.50 के नए हाई पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर सात प्रतिशत की मजबूती के साथ इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहा. इसके बाद ITC, SBI, RIL, कोटक बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले स्टॉक रहे. उधर, TCS, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, HCL टेक्नॉलजी और डॉ रेड्डीज का परफॉर्मेंस सबसे खराब रहा.

NSE के अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी PSU बैंक पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप सेक्टोरल गेनर रहा. निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी बैंक और निफ्टी FMCG भी मजबूत दिखे. निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया और निफ्टी IT लाल निशान में बंद हुए.

इन फैक्टर्स से बना सकारात्मक माहौल

एमके वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड जोसेफ थॉमस ने कहा, ‘आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. सरकारी बैंकों की करीब पांच प्रतिशत की उछाल ने इसमें अहम भूमिका निभाई. प्राइवेट सेक्टर बैंकों में दो फीसदी की मजबूती दिखी. ऑटो सेक्टर के लिए मंजूर हुई PLI स्कीम, टेलीकॉम कंपनियों को बकाया राशि को लेकर मिली राहत और बैड बैंक पर गारंटी से जुड़ी घोषणाओं की उम्मीद के चलते मार्केट में और तेजी देखने के मिली.’

थॉमस का मानना है, ‘कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अब तक किसी तरह की हलचल नहीं होने और सरकार की तरफ से टीकाकरण पर लगातार जोर दिए जाने से एक सकारात्मक माहौल बना है. अगस्त में उससे पहले के दो महीनों की तुलना में महंगाई कुछ घटने से भी चिंताएं कम हुई हैं. RBI का अनुकूल रुख अभी लंबे समय तक बरकरार रहने की उम्मीद है.’

एशिया में शंघाई, सियोल, तोक्यो और हांगकांग के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

Published - September 16, 2021, 06:03 IST